बिहार में पहले चरण का बड़ा जोरदार मतदान हुआ। इस मतदान में बिहार के मतदाताओं ने जमकर भाग लिया। मतदान का प्रतिशत भी इस बात की पुष्टि करता है। बिहार में मतदान के पहले फेज में 64.46 प्रतिशत मतदान हुआ है, हालांकि कुछ-कुछ जगह अभी भी मतदान जारी है। चुनाव आयोग ने शाम 7.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि चुनाव आयोग की पूरी टीम ने बिना किसी कलेश,विवाद के मतदान की प्रक्रिया को संपन्न कराया है।<br /><br />#biharvidhansabhaelection2025, #biharelectionvotingphase1, #biharassemblyelection2025, #biharphase1voting
